पलामू डीसी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी,कहा जिले के पांच नगर निकायों में होगा चुनाव, 23 फरवरी को होगा मतदान

Latest News Palamu

पलामू के पांच निकाय में 246 बूथ पर होगा मतदान, दो लाख 31 हजार 970 वोटर करेंगे मतदान
40 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील

निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार को पलामू डीसी समीरा एस व एसपी रीष्मा रमेशन ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि पलामू के सभी पांच नगर निकाय में चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो गया है. मेदिनीनगर नगर निगम, विश्रामपुर नगर परिषद, छतरपुर, हुसैनाबाद व हरिहरगंज नगर पंचायत के लिये 23 फरवरी को मतदान होगा. डीसी ने बताया कि पलामू में निकाय चुनाव के लिए 246 मतदान केंद्र पर मतदान बनाया गया है. निकाय चुनाव में 40 बूथ अति संवेदनशील है, जिसमें मेदिनीनगर निगम में 13 बूथ, हरिहरगंज नगर पंचायत में 18 बूथ व विश्रामपुर नगर परिषद में नौ बूथ अतिसंवेदनशील चिन्हित किया गया है. इसमें संख्या घट, बढ़ भी सकती है. डीसी ने कहा कि मेदिनीनगर निगम में 132 मतदान केंद्र बनाये गये है, जबकि विश्रामपुर नगर पंचायत में 28, हुसैनाबाद नगर पंचायत में 29, हरिहरगंज नगर पंचायत में 23 व छतरपुर नगर पंचायत में 24 मतदान केंद्र है. विश्रामपुर नगर परिषद में 10 सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है. इसके साथ ही तीन चलंत मतदान केंद्र हैं. मेदिनीनगर निगम में पुरुष वोटरों की संख्या 65827, महिला वोटरों की संख्या 63206, बिश्रामपुर नगर परिषद में पुरुष वोटरों की संख्या 17515, महिला वोटरों की संख्या 16443, हुसैनाबाद नगर पंचायत में पुरुष वोटरों की संख्या 12287, महिला वोटरों की संख्या 11956, हरिहरगंज नगर पंचायत में पुरुष वोटरों की संख्या 11362, महिला वोटरों की संख्या 11120, छतरपुर नगर पंचायत में पुरुष वोटरों की संख्या 11279 व महिला वोटरों की संख्या 10974 है. इस तरह कुल पुरुष वोटरों की संख्या 118270 व महिला वोटरों की संख्या 113699 है. मेदिनीनगर नगर निगम में 35 वार्ड है. जबकि विश्रामपुर नगर परिषद में 20, हुसैनाबाद नगर पंचायत, हरिहरगंज नगर पंचायत व छतरपुर नगर पंचायत में 16-16 वार्ड है. चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी 29 जनवरी से चार फरवरी तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. जिसके लिये महापौर व अध्यक्ष पद के लिए पांच हज़ार का शुल्क निर्धारित किया गया है. इसी तरह वार्ड पार्षद के लिए एक हज़ार निर्धारित किया गया है. नाम निर्देशन सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक होगा. वहीं संवीक्षा पांच फरवरी को होगी. नाम वापसी छह को, जबकि अभ्यर्थियों के बीच सात फरवरी को निर्वाचन प्रतीक का आवंटन कर दिया जायेगा 23 फरवरी को 246 मतदान केंद्रों पर वोटिंग किया जायेगा, जबकि मतों की गिनती 27 फरवरी को होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *