पलामू: शहर के सुदना स्थित श्री तुलसी मानस मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ के 11 वें अधिवेशन शुरू हुआ. सुदना देवी मंडप ट्रस्ट समिति ने इसका आयोजन किया है. रविवार को राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने पूजा अर्चना करने के बाद दीप प्रज्वलित कर महायज्ञ के इस अधिवेशन का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि श्रीमदभागवत कथा का जीवन में विशेष महत्व है. भागवत कथा को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है. इसके माध्यम से मानव जीवन के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है. आध्यात्मिक जीवन के निर्माण में भागवत कथा की अहम भूमिका है. उन्होंने कहा कि कथा का आयोजन होने से मानव के साथ-साथ समस्त प्राणियों का कल्याण होता है. भागवत पुराण में वर्णित तथ्यों को अपने जीवन में उतारना चाहिये तभी कथा श्रवण करने की सार्थकता सिद्ध होगी. उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए समिति की सराहना की. उदघाटन के बाद प्रयागराज के चक्र सुदर्शन पुरी स्थित शक्ति पीठाधीश्वर आनंत विभूषित श्रीमद् जगतगुरू रामानुजाचार्य श्री श्री 1008 स्वामी श्री हरिप्रपन्न्चार्य जी महाराज ने श्रद्धालुओं व भक्तजनों को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराया. उन्होंने कहा कि ईश्वर की असीम कृपा से दुर्लभ मानव शरीर मिला है. मानव जीवन को सार्थक बनाने के लिए ईश्वर की भक्ति श्रद्धा पूर्वक करनी चाहिये. भागवत कथा का श्रवण करने से जीवन के सारे संताप दूर हो जाते हैं और मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है. प्राणियों के हृदय में ईश्वर के प्रति आस्था व भक्ति प्रगाढ़ होती है. कथा का उपदेश ग्रहण करने से लोगों को सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि वेद शास्त्र व धर्म के अनुकूल आचरण व कार्य व्यवहार करने से ही समाज में सकारात्मक बदलाव आयेगा.
महायज्ञ के उद्घाटन से पहले हुआ पूजा अनुष्ठान
आचार्य पंडित मिथिलेश मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अनुष्ठान कराया. मुख्य यजमान अभय सिंहा व रंजुला सिंहा पूजा में सक्रिय रहे. मौके पर परशुराम ओझा, बृजेश शुक्ला, किशोर पांडेय, ललन सिंह, आयोजन समिति के संरक्षक अभिमन्यु ओझा, अशोक ओझा, अध्यक्ष रामाकांत पांडेय, राजा पाठक, नवल किशोर तिवारी, राजीव रंजन पांडेय, मनीष उपाध्याय, विनोद अग्रवाल, बृज किशोर तिवारी, शंभू सिंह, रामप्रवेश सिंह,धनंजय सिंह,नंद बिहारी सिंह, सुधीर सोनी, प्रशांत सिंह, धीरज दूबे, कालिंदा ओझा, मधु ओझा, शोभा दुबे, सीनू पाठक,
सरोज देवी, ब्यूटी पांडेय, कालिंदी देवी सहित कई लोग शामिल थे.
