सुदना में आयोजित भागवत कथा में उमड़े श्रद्धालु

Latest News Palamu


पलामू: मेदिनीनगर के सुदना स्थित श्री तुलसी मानस मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का 11 वा अधिवेशन चल रहा है. महायज्ञ के तीसरे दिन बुधवार को महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. भागवत कथा के प्रसंग के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव श्रद्धा व भक्ति भाव के माहौल के बीच मनाया गया. महिला पुरुष श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आए. भक्ति के रंग में सराबोर श्रद्धालुओं के जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहा. भगवान श्रीकृष्ण के पावन जन्मोत्सव पर महिलाओं ने सोहर गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. आचार्य पंडित मिथिलेश मिश्रा ने विधि विधान से पूजा अनुष्ठान कराया. यजमान अभय सिंहा व रंजुला सिंहा पूजा अनुष्ठान में सक्रिय रहे.
प्रयागराज के चक्र सुदर्शनपुरी स्थित शक्ति पीठाधीश्वर अनंत विभूषित श्रीमद जगतगुरू रामानुचार्य श्री श्री 1008 स्वामी श्री हरि प्रपन्नाचार्य जी महाराज के द्वारा भागवत कथा का रसपान कराया. उन्होंने भागवत कथा के दौरान मानव जीवन के कल्याण के लिए श्रद्धालुओं को सत्कर्म करने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि मानव जीवन के कल्याण के लिए धर्म शास्त्रों के उपदेशों के अनुकूल आचरण व कर्म करना चाहिए. धर्म शास्त्र के उपदेशों को अपने कार्य व्यवहार व आचरण में उतारना चाहिए. धर्म के अनुरूप कर्म करने से ही जीवन में बदलाव आयेगा. उन्होंने समाज के लोगों को कुमार्ग का त्याग कर सत्यमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. लोगों को कुकर्म से बचना चाहिए और धर्म के मर्यादा व अनुशासन के आधार पर कर्म करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *