
मेदिनीनगर:शहर के सुदना स्थित श्री तुलसी मानस मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ के 11 वें अधिवेशन का आयोजन किया गया है. सुदना देवी मंडप ट्रस्ट समिति के नेतृत्व में इस महायज्ञ का आयोजन हुआ है. महायज्ञ को लेकर शनिवार को बाजे गाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई. श्रद्धालुओं ने देवी मंडप में विधिवत पूजा अर्चना किया. इसके बाद श्रीलक्ष्मी नारायण के जयघोष के साथ कलश यात्रा शुरू हुआ. मुख्य अतिथि मेयर पद की भावी प्रत्याशी नम्रता त्रिपाठी ने मंदिर में पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं को कलश दिया. उन्होंने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान भारतीय संस्कृति का प्राण है. इस तरह के आयोजन से समाज में बेहतर वातावरण तैयार होता है. लोगों में ईश्वर के प्रति आस्था प्रगाढ़ होती है और सत्य के मार्ग पर चलते हुए इंसान बनने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि वेद शास्त्र व धर्म के अनुकूल आचरण व कार्य व्यवहार करने से ही समाज में सकारात्मक बदलाव आयेगा. मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा जेलहाता चौक, बस स्टैंड, छह मुहान होते हुए कोयल नदी के शिवाला घाट पहुंचा. आचार्य पंडित मिथिलेश मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा की पूजा कराया. इसके बाद मुख्य यजमान अभय सिंहा व रंजुला सिंहा सहित अन्य श्रद्धालुओं ने कलश में जल उठाया. इसके बाद भगवान का जयघोष करते हुए श्रद्धालु वापस मंदिर पहुंचे. कलश स्थापित करने के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. आयोजन समिति के संरक्षक अभिमन्यु ओझा व अध्यक्ष रामाकांत पांडेय ने बताया कि 25 जनवरी से पूजा अनुष्ठान व भागवत कथा शुरू होगी. प्रयागराज के चक्र सुदर्शनपुरी स्थित शक्ति पीठाधीश्वर अनंत विभूषित श्रीमद जगतगुरू रामानुचार्य श्री श्री 1008 स्वामी श्री हरि प्रपन्नाचार्य जी महाराज भागवत कथा का रसपान कराएंगे. उनके द्वारा श्रद्धालुओं व भक्तजनों को भागवत कथा का रसपान कराया जायेगा. कलश यात्रा में धनंजय त्रिपाठी,राजीव रंजन पाठक,अजय दुबे, नवल किशोर तिवारी,राजीव रंजन पांडेय,मनीष उपाध्याय,विनोद अग्रवाल, बृज किशोर तिवारी,शंभू सिंह, रामप्रवेश सिंह,धनंजय सिंह,नंद बिहारी सिंह, सुधीर सोनी, प्रशांत सिंह, धीरज दूबे, कालिंदा ओझा, मधु ओझा,शोभा दुबे, सीनू पाठक, सरोज देवी, ब्यूटी पांडेय,कालिंदी देवी सहित कई लोग शामिल थे.
