पलामू:
बैंक यूनियंस एवं ऑल इंडिया रीजनल रूरल बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को पलामू जिले के सभी बैंक बंद रहे। इस कारण जिले में करीब 250 करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय प्रभावित हुआ। हड़ताल के कारण स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी सहित ग्रामीण बैंक के पदाधिकारी एवं कर्मचारी हड़ताल पर रहे। बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के मुताबिक सप्ताह में पांच दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था लागू किया जाय। इसके साथ ही अन्य मांगों को लेकर जिले के सभी बैंक एकदिवसीय हड़ताल पर रहे। हड़ताल के कारण बैंकों के क्षेत्रीय कार्यालय के साथ-साथ सभी 73 ग्रामीण बैंक की शाखायें भी बंद रही। साथ ही सरकारी एवं गैर सरकारी 22 बैंक व उनकी शाखाएं भी बंद रही। सबसे ज्यादा परेशानी वैसे लोगों को हुआ जो इलाज के लिए बैंक से पैसा निकालने आये थे। वैसे लोगों को निराश लौटना पड़ा। झारखंड ग्रामीण बैंक अधिकारी संघ के अध्यक्ष अभिषेक के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन झारखंड ग्रामीण बैंक रिटायरीस संगठन के क्षेत्रीय सचिव अरुण कुमार मिश्रा ने किया। मौके पर सभी ग्रामीण बैंककर्मी मेदिनीनगर के चर्च रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में एकत्रित होकर मांगों के समर्थन में नारा दिया. मौके पर कौशिक मल्लिक, रघुवंशमणि पांडेय, रुपेश रंजन, राकेश कुमार शुक्ला, श्रीकांत तिवारी, धनंजय शर्मा, सत्येन्द्र कुमार, उमाकांत सिंह, अभिषेक संतोष, अचल दुबे, रंजन तिवारी, मनीष कुमार, अमित कुमार, कमलेश्वर प्रसाद, जमील अख्तर, जगन्नाथ ओझा मौजूद थे।
