पलामू जिले में सरस्वती पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में सरस्वती पूजा महोत्सव की धूम रही. शिक्षण संस्थानों के अलावा मुहल्ले, गांव टोले में पूजा का आयोजन हुआ. महोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया. खासकर छोटे बच्चे व युवा उत्साहित होकर पूजा अनुष्ठान में सक्रिय रहे. शुक्रवार को विद्यार्थियों ने श्रद्धा व भक्ति भाव से विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा उपासना किया. शनिवार को पूजा पंडालों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अनुष्ठान व हवन किया गया.श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. कई पूजा पंडालों में भंडारा का आयोजन हुआ. शाम में विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई और मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जित किया गया. जिला मुख्यालय सहित अन्य इलाकों में बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई. भक्ति गीतों व मां सरस्वती के जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहा. भक्ति के माहौल में विद्या की देवी की प्रतिमा नदी,तालाब,डैम में विसर्जित किया गया. शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय रही.
