पलामू:
जिले के पांकी थाना क्षेत्र के खाप सरौना गांव से पुलिस ने सैमसंग व जिओ कंपनी का 335 पीस कीपैड मोबाइल बरामद किया गया है। इस मामले में पांकी पुलिस ने 30 वर्षीय विकल्प कुमार सिंह व 24 वर्षीय रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। एसपी रीषमा रमेशन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सरौना गांव के विकल्प कुमार सिंह के धर में अवैध तरीके से जिओ व सैमसंग कंपनी का मोबाइल असेंबल्ड कर बाजार में बिक्री किया जा रहा है। एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने विकल्प कुमार के घर में छापेमारी किया ।इस दौरान घर के प्रथम तल्ले से पुराना मदरबोर्ड, कीपैड मोबाइल का बॉडी बरामद किया गया है। विकल्प कुमार ने बताया कि रंजीत कुमार के द्वारा सैमसंग कंपनी का मोबाइल का पुराना मदरबोर्ड, बॉडी, चार्जर, माइक व पिन लगाकर देता था। इसके बाद रिपेयर एवं असेंबल कर जियो व सैमसंग कंपनी का कीपैड मोबाइल तैयार कर चालू हालत में रंजीत कुमार को वापस कर देता था। पुलिस ने इस संबंध में कागजात की मांगी। लेकिन कोई कागजात नहीं दिखाया गया। एसपी ने बताया कि बरामद मोबाइल में कई चोरी का मोबाइल भी हो सकता है। इसकी जांच की जा रही है। इस संबंध में जियो व सैमसंग कंपनी के अधिकारियों को भी सूचना दी गयी है। पूछताछ में बताया गया कि वे लोग ऑनलाइन कूरियर एवं फेरीवालों से पुराने मदर बोर्ड खरीदते थे. मेदिनीनगर शहर के दुकानों से बॉडी, डिब्बा, चार्जर एवं बैट्री खरीदकर अवैध रूप से मोबाइल असेंबल कर बिक्री करते थे. 50 से100 रुपये में बंगाल से मदर बोर्ड खरीदता था।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों के द्वारा 50 से 100 रुपए में मोबाइल का मदर बोर्ड बंगाल से खरीदता था। इन लोगों के द्वारा मोबाइल तैयार कर 500 से 600 में पलामू व पांकी के दुकानदार को बेचता था। उसके बाद दुकानदार के द्वारा इसे 900 से 1000 में ग्राहक को बेचता था.
335 पीस मोबाइल बरामद
एसपी ने बताया कि पुलिस ने 135 पीस जिओ मोबाइल, 220 सैमसंग मोबाइल, 112 पीसी मदरबोर्ड, विभिन्न कंपनी का डिब्बा, चार्जर, बैटरी 186 पीस, सैमसंग गुरु 1200 का डिब्बा मोबाइल सहित 30 पीस, नया सैमसंग कंपनी का बॉडी 35 पीस, सोल्डर मशीन 3 पीस, चार्जिंग पिन 70 पीस, कटर 8 पीस, स्पीकर 25 पीस, डिस्प्ले 120 पीस सहित अन्य सामान बरामद किया गया हैं।छापेमारी में पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार साय, अनूप टोपनो, सहायक अवर निरीक्षक निरीक्षक प्रमोद कुमार राय, आरक्षी शंकर राम, अक्षय कुमार रजक, अर्जुन सिंह, अभिषेक कुमार पासवान सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
