डीसी एसपी ने किया परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण

Latest News Palamu

मेदिनीनगर:पलामू में राष्ट्रीय त्योहार गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाने की तैयारी चल रही है. जिला प्रशासन के द्वारा गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस स्टेडियम में किया गया है. गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है. समारोह में सशस्त्र बल, एनसीसी कैडेट सहित अन्य प्लाटूनों के द्वारा परेड प्रस्तुत किया जायेगा. परेड को लेकर 17 जनवरी से पुलिस स्टेडियम में विभिन्न प्लाटूनों का पूर्वाभ्यास शुरू हुआ था. शनिवार को प्रभारी सार्जेंट मेजर सुरेश राम के नेतृत्व में परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया. पलामू डीसी समीरा एस व एसपी रीष्मा रमेशन ने परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी एसपी ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा किया.साथ ही पूर्वाभ्यास परेड की सलामी ली. परेड के पूर्वाभ्यास में शामिल विभिन्न प्लाटूनों के द्वारा आकर्षक तरीके से परेड का स्वरूप प्रदर्शित किया गया. डीसी ने झंडोतोलन का अभ्यास किया और तिरंगा को सलामी दी. इस दौरान सीएम उत्कृष्ट बालिका विद्यालय (केजी स्कूल)की छात्राओं ने राष्ट्र गान प्रस्तुत किया. जबकि शिक्षक संजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में बीसीसी मिशन स्कूल की छात्राएं बैंड पर राष्ट्रीय धुन बजा रही थी. डीसी एसपी ने परेड के पूर्वाभ्यास व समारोह की तैयारी की समीक्षा के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश दिया.डीसी ने कहा कि मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. इस दिन का विशेष महत्व है. 26 जनवरी को ही हमारा संविधान लागू हुआ था. उन्होंने परेड के पूर्वाभ्यास में शामिल प्लाटूनों को आवश्यक निर्देश दिया. सभी को आपस में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रखते हुए आकर्षक परेड प्रस्तुत करने का सुझाव दिया.पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने परेड में शामिल प्लाटूनों का हौसला बढ़ाया.उन्होंने कहा कि पलामू में परेड सुंदर व खूबसूरत दिखेगी. उन्होंने सभी टुकड़ियों को पूरे स्वाभिमान व गर्व के साथ परेड में भाग लेने की सीख दी. मौके पर सिविल सर्जन डा अनिल कुमार श्रीवास्तव,भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता,भूमि सुधार उप समाहर्ता,नजारत उप समाहर्ता सहित कई प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *