पलामू में राष्ट्रीय त्योहार गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा समारोह आयोजित कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और झंडे को सलामी दी गई. देश भक्ति गीतों से वातावरण गुंजायमान रहा. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के पुलिस स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और झंडे को सलामी दी. सीएम उत्कृष्ट बालिका विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्र गान प्रस्तुत किया. इससे पहले वित्त मंत्री श्री किशोर ने विभिन्न प्लाटूनों के परेड का निरीक्षण किया. समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री श्री किशोर ने देश के वीर सपूतों, स्वतंत्रता सेनानियों व महापुरुषों को नमन करते हुए कहा कि भारत की आजादी और संविधान पूर्वजों ने विरासत में सौंपा है, जिसे अक्षुण्ण रखना हम सबों की जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि संविधान के प्रावधानों के अनुसार ही देश में शासन व्यवस्था चल रही है. गणतंत्र युक्त स्वतंत्रता केवल राजनीतिक आजादी नहीं है, बल्कि राष्ट्र के सर्वांगीण विकास और आम नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने का दायित्व भी है. आज का गणतंत्र यह भी सिखाता है कि राष्ट निर्माण व विकास की जिम्मेवारी सिर्फ सरकार की ही नहीं बल्कि देश के सभी नागरिकों की भी है. गणतंत्र तब तक अधूरा है जब तक आम नागरिकों को सहज रूप में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध न हो जाए. उन्होंने कहा कि धर्म व राजनीति पर गंभीर चिंतन करने की जरूरत है. राजनीति में धर्म का होना अच्छा है, लेकिन धर्म को आधार बनाकर राजनीति करना उचित नहीं. उन्होंने राज्य सरकार के उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि झारखंड राज्य का सर्वांगीण विकास व नागरिकों के चेहरे पर मुस्कान लाना सरकार की प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में सरकार इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. उग्रवाद झारखंड राज्य को विरासत में मिला था. 25 वर्षों में उग्रवाद पर अंकुश लगा है,मगर वह समाप्त नहीं हुआ है. राज्य का सर्वांगीण विकास होने से ही सारी समस्याएं दूर होगी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी व निजी संस्थानों के द्वारा संदेश परक आकर्षक झांकी निकाली गई,जिसे लोगों ने सराहा. जिले विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी,कर्मचारी व खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा काफी संख्या में आम नागरिक शामिल रहे.
